हल्द्वानी से देहरादून तक मौसम का हाल बिगड़ता जा रहा है, लेकिन विशेष चिंताजनक स्थिति गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी (भटवाड़ी ब्लॉक, उत्तरकाशी जिले) में उभर रही है। भारी बारिश एवं मलबे के दबाव से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 10 मीटर लम्बा हिस्सा धस गया। इससे हाईवे पर सैकड़ों यात्रियों सहित कई वाहन घंटों तक फंसे रहे, जो तुरंत रेस्क्यू टीमों की मदद से निकाले गए ।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह के समय हुई, जब रास्ते पर अचानक मलबा और पत्थरों का गिरना शुरू हुआ। ड्राईवर और यातायात पुलिस ने तुरंत यातायियों को निकटस्थ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। प्रदेश आपदा प्रबंधन, SDRF और सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद रास्ता फिर से खोला गया ।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, इसलिए यात्रियों को अल्पावधि में तीर्थ यात्रा के मार्ग से दूर रुकने की सलाह दी गई है । साथ ही, राज्य सरकार ने चेतावनी जारी की है कि यात्रा पूर्व मौसम की जानकारी अवश्य लें और अनावश्यक जोखिम से बचें।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं और प्रभावित मार्ग को सुचारू रूप से चलाने की कोशिशें तेज की गई हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि फिलहाल इंतजार करें और तय निर्देशों का पालन करें।