technical

माइक्रोसॉफ्ट पाकिस्तान को देने वाली है बड़ा झटका! पढ़ें पूरी खबर

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पाकिस्तान को टाटा, बाय-बाय करने वाली है. 25 साल पहले यानी साल 2000 में माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान में अपना दफ्तर खोला था. अब वह उस पर ताला लगाने वाली है. खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल लेवल पर 9000 कर्मचारियों की छुट्टी करेगा. इसी क्रम में कंपनी अपने पाकिस्तान वाले ऑफिस को बंद कर रही है.

पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट के हेड जाव्वाद रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माइक्रोसॉफ्ट के कामकाम को बंद करने के फैसले की जानकारी दी. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आर्थिक बर्बादी का संकेत दिया और कहा कि ये पाकिस्तान के आर्थिक भविष्य के लिए चिंताजनक है.

अमेरिका की एक न्यूज रिपोर्ट ने पाकिस्तान में ऑपरेशन बंद करने वाले मामले की खबर छापी. इसमें माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेटिंग मॉडल में हम बदलाव कपने की प्लानिंग कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि पाकिस्तान में इससे हमारे कस्टमर एग्रीमेंट और सर्विसेज पर असल नहीं पड़ेगा. हम अपने करीबी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मदद से पाकिस्तानी ग्राहकों को सर्विस मुहैया करवाते रहेंगे. हम दुनियाभर के अन्य देशों में इस मॉडल पर काम कर रहे हैं. ग्राहकों को बेस्ट सर्विस मुहैया करवाना ही माइक्रोसॉफ्ट की प्राथमिकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान की अस्थिर राजनीतिक स्थिति और आर्थिक अनिश्चितता के कारण मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए काम करना बहुत मुश्किल हो रहा है. माइक्रोसॉफ्ट भी इन्हीं चुनौतियों से जूझ रही है.

बता दें, कुछ दिनों पहले माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि ग्लोबल वर्कफोर्स को वे चार प्रतिशत तक कम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कंपनी नौ हजार कर्मियों को निकालने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने तो अब नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है.

Exit mobile version