ताजा हलचल

राष्ट्रपति, पीएम -रक्षा मंत्री ने नेवी के पराक्रम को किया याद

नई दिल्ली| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना दिवस के मौके पर इस बल की सराहना की है. साथ ही राष्ट्रपति, पीएम एवं रक्षा मंत्री ने नौसेना के जवानों, अधिकारियों एवं उनके परिवारों के लिए शुभकामना संदेश दिए हैं.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा,‘हमारे सभी पराक्रमी नौसैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय नौसेना निडरता के साथ हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत पड़ने पर मानवीय सहयोग भी प्रदान करती है. हम सदियों से चली आ रही भारत की समृद्ध समुद्री परंपरा को भी याद करते हैं.’

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘नौसेना दिवस पर, नौसैनिक कर्मियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं हैं. देश की सामुद्रिक सेवा की सुरक्षा करने, हमारे व्यापार मार्ग को सुरक्षित रखने और आपात सेवा देने के लिए देश आप पर गर्व करता है. समुद्र की लहरों पर आपका दबदबा हमेशा बना रहे.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नौसेना दिवस के मौके पर मैं इस शानदार बल के सभी जवानों, अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. सामुद्रिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारतीय नौसेना हमारे समुद्र की रक्षा करने में अग्रणी बल के रूप में काम कर रही है. मैं नौसेना के साहस, वीरता एवं पेशगत दक्षता को सैल्यूट करता हूं.’

वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले की याद में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.

https://twitter.com/ANI/status/1334696756005621760
https://twitter.com/ANI/status/1334695610021150721
https://twitter.com/ANI/status/1334715293780733952


Exit mobile version