‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर’- गाने पर अमरिंदर सिंह के साथ खूब नाचे फारूक अब्दुल्ला, वीडियो हुआ वायरल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में पुरानी धुनों पर थिरकने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में फारूक अब्दुल्ला को पुरानी बॉलीवुड फिल्म के गानों जैसे ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर’ नाचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा सकता है कि वो पूरी मस्ती से नाच रहे हैं.

नाचते-नाचते वो कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी खींचकर लाते हैं और उन्हें भी डांस कराते हैं. अमरिंदर सिंह भी ताली बजाते हुए उनका साथ देते हैं. थोड़ी देर में और भी कई लोग आकर डांस करने लगते हैं.

इस खास मौके पर उन्‍होंने अपने साथ कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को भी नचाया. दोनों नेताओं ने शम्मी कपूर के एक फिल्म के गाने ‘आजकल तेरे मेरे प्‍यार के चर्चे हर जुबान पर’ डांस किया. फारूक के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये शादी बीते सप्ताह नई दिल्ली में हुई थी. कैप्टन की पोती का नाम सहरइंदर कौर है. इस पार्टी में कई नामी नेता शरीक हुए थे. वीडियो में पहले ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ गाने पर फारूक अब्दुला डांस किया. इसके बाद जब आज कल तेरे मेरे प्‍यार के चर्चे गाना बजा तो फारूक कैप्टन को भी अपने साथ खींच लाए. इस वीडियो में अन्य लोग भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स के अलावा कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के नेशनल कन्वेनर सरल पटेल ने भी शेयर किया है. सरल पटेल ने लिखा है-फारूक अब्दुल्ला और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है.

मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles