डार एस सलाम| शुक्रवार को सामिया सुलुह हसन को तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. इससे दो दिन पहले राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था.
देश की उपराष्ट्रपति रह चुकीं सुलुह हसन को मुख्य न्यायाधीश इब्राहिम जुमा ने वाणिज्यिक राजधानी डार एस सलाम में स्टेट हाउस में शपथ दिलाई. इसके साथ ही सुलुह तंजानिया और पूर्वी अफ्रीका में सर्वोच्च पद धारण करने वाली पहली महिला बन गईं.
61 वर्षीय सांख्यिकीविद ने 2000 में राजनीति में पदार्पण किया और विभिन्न मंत्री पदों पर रहते हुए अपना ग्राफ तेजी से बढ़ाया. वह जांजीबार द्वीप की रहने वाली हैं. सुलुह हसन को 2014 में संवैधानिक सभा का उपाध्यक्ष चुना गया था और इसके तुरंत बाद 2015 में वह राष्ट्रपति की सहयोगी और देश की उपराष्ट्रपति बन गईं.
संविधान के अनुसार, 2025 में अगले चुनाव तक सुलुह हसन देश के सर्वोच्च पद पर आसीन रहेंगी. मैगुफुली फरवरी के अंत से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. यह अफवाह फैल गई थी कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हो गई है.
सामिया सुलुह हसन तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -