क्रिकेट जगत में नियमों को लेकर नया बवाल, जानिए क्या है ‘सॉफ्ट सिगनल’

आज बात होगी गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की, जिसमें टीम इंडिया ने 8 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली.

चौथा टी20 तो टीम इंडिया के पक्ष में खत्म हो गया लेकिन ये मैच अपने पीछे एक बड़ा विवाद और कई सवाल छोड़कर चला गया. विवाद ‘थर्ड अंपायर’ (Third Umpire) के फैसलों और सॉफ्ट सिगनल से जुड़ा.

आइए जानते हैं कि आखिर ये सॉफ्ट सिगनल है क्या और मैच में ऐसा क्या कुछ हुआ कि मैदान पर कप्तान विराट कोहली भी भड़क उठे और मैच के बाद बयान देकर विरोध भी दर्ज कराया.

मामला सूर्यकुमार यादव के विकेट से शुरू हुआ था. सूर्यकुमार यादव का सैम करेन पर फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें अगली गेंद पर विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया.

डेविड मलान ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को छुआ है लेकिन कई एंगल से टीवी रीप्ले देखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का ‘सॉफ्ट सिगनल’ आउट का फैसला बने रहने दिया.

इसके बाद इसी तरह से अंतिम ओवर में बाउंड्री के करीब आदिल राशिद द्वारा वॉशिंगटन सुंदर का कैच लिया गया जबकि उनका पैर बाउंड्री से छू गया था. यहां भी ऐसे ही थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला बरकरार रखा.

क्या होता है ‘सॉफ्ट सिग्नल’?

दरअसल, जब किसी कैच या किसी भी तरह के विकेट को लेकर पेचीदा व असमंजस की स्थिति बनती है, तब मैदानी अंपायर को अपना एक फैसला लेना होता है, उसके बाद ही वो थर्ड अंपायर से इसको दोबारा चेक करने की मांग करता है.

थर्ड अंपायर तमाम एंगल से टीवी रीप्ले देखता है और उसे लगता है कि ये आउट नहीं है तो वो मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए इसे नॉटआउट करार दे सकता है.

जबकि सॉफ्ट सिगनल नियम ये कहता है कि अगर तमाम कोशिशों के बावजूद थर्ड अंपायर को कोई ठोस सबूत नहीं मिलता तो वो अंपायर को उसके सॉफ्ट सिग्नल यानी पुराने फैसले को बरकरार रखने को कह देता है.

सूर्यकुमार यादव के मामले में यही हुआ. मैदानी अंपायर ने सूर्यकुमार को कैच आउट करार दे दिया था लेकिन कैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी. थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार इस कैच को रीप्ले में देखा और अंत में जब उनके मुताबिक कोई ठोस सबूत नहीं दिखा तो उन्होंने सॉफ्ट सिग्नल के साथ जाने का आदेश दे दिया. यानी सूर्यकुमार आउट करार दिए गए.

मुख्य समाचार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम धामी ने इण्डियन ए.आई समिट में किया प्रतिभाग

हरिद्वार| मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम...

सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने बाजी मारी

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया...

Topics

More

    सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

    1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

    Related Articles