हरिद्वार: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, पुलिस का एक्शन शुरू-11 लोग गिरफ्तार

हरिद्वार| धर्मनगरी हरिद्वार में भी हनुमान जयंती शोभायात्रा को उपद्रवियों ने निशाना बनाया. इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव किया गया, इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं.

पुलिस ने फौरन मार्चा संभालते हुए हालात को काबू में किया. पथराव कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरती है और कुछ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों की पहचान कर तलाश जारी है.

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली समेत देश के कुछ इलाकों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई, जिसके बाद तनाव बढ़ गया था.

इसके साथ ही हरिद्वार में भी हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव किया गया, जिससे स्थिति बिगड़ गई. पथराव की घटना में करीब 10 लोगों को गहरी चोटें भी आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया.

एसएसपी वाईएस रावत ने बताया कि हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान पथराव कर दिया गया. पथराव की घटना कल शाम की है. कुछ तत्वों ने वहां सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल दिया. इसके बाद पुलिस को तैनात किया गया. अब वहां स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले के बाद पुलिस एक्शन में है और पत्थर फेंकने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एफ आईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी जारी है. इस बीच पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

एसएसपी का कहना है कि जिन्होंने भी माहौल खराब करने की कोशिश की है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना के बाद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य समाचार

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles