टाटा समूह ने किया अपना सुपर ऐप ‘टाटा न्यू’ लांच, जानिए खासियत

टाटा समूह का आज यानी 07 अप्रैल, 2022 को अपना नया सुपर ऐप लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही बाजार में हलचल मचने वाली है. अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है. टाटा के इस नए सुपर ऐप पर आपको शॉपिंग से लेकर पेमेंट समेत कई अन्य सेवाओं का भी लाभ एक ही जगह मिल सकेगा.

चाहें ट्रेन की टिकट करनी हो या फिर फलाइट की बुकिंग आपको इसके लिए किसी और ऐप पर जाना नहीं पड़ेगा. टाटा न्यू ऐप के जरिए आपके सभी काम मिनटों में हो सकेंगे. आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर टाटा न्यू ऐप को लॉन्च कर दिया गया है.

इसका इस्तेमाल सिर्फ टाटा ग्रुप के कर्मचारी कर रहे थे. हालांकि, आज से आम लोग भी न्यू ऐप का यूज कर सकेंगे. टाटा डिजिटल की बेवसाइट के अनुसार इससे जुड़ने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से रिवोर्ड भी दिया जा सकता है.

टाटा न्यू को अगर “ऐप एक काम अनेक” कहा जाए तो इसमें कोई दोराय की बात नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप एक ही जगह पर तमाम सुविधा दे रहा है. इसके जरिए बिगबास्केट से ग्रोसरी का सामान खरीदने के अलावा एयर एशिया इंडिया, विस्तारा,एयर इंडिया पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इतना ही नहीं ये ऐप ताज ग्रुप के होटल बुक, 1mg से दवाईयां और क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम और कपड़े की शॉपिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

पेमेंट और मनी ट्रांसफर की भी सुविधा उपलब्ध टाटा न्यू ऐप से आप ज्वेलरी और टाटा ग्रुप के घरों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप आपको पेमेंट और मनी ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान कर रहा है. इसमें आपको टाटा पे यूपीआई का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे आप पेमेंट और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच और ब्रॉडबैंड जैसे बिलों की पेमेंट भी की जा सकती है.

मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव: 65.64 लाख वोटरों के नाम हटे, इस जिले से कटे सबसे ज्यादा नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची...

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

पुणे हिंसा: व्हाट्सएप स्टेटस बना बवाल की वजह, धार्मिक स्थल पर हमला और तोड़फोड़

मुंबई‑सटे यवात (दौंड तहसील, पुणे) में शुक्रवार दोपहर एक...

Topics

More

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

    Related Articles