Ind Vs WI-3rdODI: शिखर धवन की वापसी तय, जानिए क्या होगी प्लेयिंग 11

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आज यानी 11 फरवरी को खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी.

स्टार ओपनर रोहित शर्मा के कप्तानी युग का भी शानदार आगाज हुआ है. उनके नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. हालांकि अंतिम वनडे के लिए प्लेइंग-XI में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

अनुभवी ओपनर शिखर धवन कोविड -19 से उबर चुके हैं और प्लेइंग-XI में उनकी वापसी तय है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था और माना जा रहा है कि उन्हें भी इस मुकाबले में मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव को सीरीज के इस अंतिम मैच में मौका देकर टीम इंडिया के स्पिनरों को रोटेट करने पर भी विचार कर सकता है.

वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड को तीसरे मैच में भी आराम देने पर विचार किया जा सकता है. पोलार्ड दूसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे. ओडियन स्मिथ को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका दिया जा सकता है.

संभावित प्लेइंग-XI (टीम इंडिया):
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

संभावित प्लेइंग-XI (वेस्टइंडीज): ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच




मुख्य समाचार

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles