पहली बार विधायक बनने वाले भूपेंद्र पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने आज राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सीएम बनने की बधाई दी है।.उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ”भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में, मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका शानदार काम देखा है. वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे.”
https://twitter.com/narendramodi/status/1437341837514006534?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1437341837514006534%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-have-seen-his-great-work-pm-narendra-modi-congratulated-bhupendra-patel-on-becoming-the-new-cm-of-gujarat-4575785.html