दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रास्ते बंद-यहां जानें पूरी लिस्‍ट

आज से दो दिन बाद देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां जोरशोर से जारी हैं. मुख्‍य कार्यक्रम का आयोजन दिल्‍ली में होना है, जिसके लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है. इस दौरान राष्‍ट्रीय राजधानी में कई यातायात मार्ग बंद होंगे तो दिल्‍ली मेट्रो में पार्किंग भी दो दिनों के लिए बंद रहेगी. स्‍वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात के सुचारु संचालन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण कई मार्ग बंद रहेंगे तो कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. लालकिले के आसपास के सभी रास्‍ते बंद रहेंगे. इस दौरान सभी इंतजाम वही होंगे, जो 15 अगस्त को किए जाते हैं. दिल्‍ली को दूसरे राज्‍यों के शहरों से जोड़ने वाली सीमाओं से राष्‍ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की व‍िशेष जांच की जाएगी.
यहां देखें दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी :

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि जिन वाहनों पर रिहर्सल के लिए पार्किंग लेबल नहीं हैं, वे सी-हेक्‍सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्‍ल्‍यू प्‍वाइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड आदि का इस्‍तेमाल यातायात के लिए कर सकते हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि इन ट्रैफिक प्रतिबंधों के बीच लोग पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन, आईएसबीटी कश्‍मीरी गेट कस्‍तूरबा अस्‍पताल आदि जैसी महत्‍वपूर्ण जगहों पर कैसे पहुंचें.

ये मार्ग हैं बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छात्ता रेल चौक तक), लोथियन रोड (जीपीओ देहली से छत्ता रेल चौक तक), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक), चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन से रेड फोर्ड चौक तक, निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, एस्प्लेडे रोड और नेताजी सुभाष मार्ग के लिए इसकी लिंक रोड तक, रिंग रोड राजघाट से आईएसबीटी तक और आउटर रिंग रोड आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर अर्थात् सलीमगढ़ बाईपास तक रास्‍ते सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. इन्‍हें तड़के 4 बजे से ही बंद कर दिया गया है. इन मार्गों पर केवल लेवल लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी.

मेट्रो पार्किंग रहेगी बंद
स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा भी दो दिनों के लिए प्रभावित होगी. डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार, 14 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से रविवार, 15 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. मेट्रो सेवाएं हालांकि चालू रहेंगी.

मुख्य समाचार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

विज्ञापन

Topics

More

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    Related Articles