उत्तराखंड: सीएम रावत ने खुद को किया तीन दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट

उत्तराखंड में कोरोना ने हर जगह तबाही मचाई हुई है. क्या पहाड़ और क्या मैदान, हर जगह कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे है. आखिर किसने सोचा था कि उत्तराखंड राज्य में हालात इतने गंभीर हो जाएंगे.

कोरोना के कुल केस साढ़े 15 हजार के आंकड़ें पार कर चुके है. इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी खुद को 3 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.

बता दें कि बीते सोमवार को उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और उनके ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने सभी की सेफ्टी के लिए और खुद की सेफ्टी के लिए भी उन्होंने यह कदम उठाया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी है. आने वाले 3 दिन तक मुख्यमंत्री अपने आवास में ही रह कर वर्चुअली राज्य की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

दरअसल बीते सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद बिना देरी किए मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत सभी स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया. मुख्यमंत्री ने भी उनके साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. कुल 170 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 2 लोग संक्रमित पाए गए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऑफिस स्टाफ का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि वे 3 दिन में रहेंगे और अपने घर से ही राज्य के संबंधित सभी कार्यों पर और कार्यक्रमों पर वर्चुअली नजर रखेंगे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा फिलहाल उनको कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. अगर उनको कुछ लक्षण दिखेंगे तो वे फिर वह दो-तीन दिन बाद कोरोना टेस्ट करवाएंगे.




मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिले अभिनेता परेश रावल, शूटिंग के लिए मिल रहे सहयोग पर की सरकार की तारीफ

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में...

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को...

Topics

More

    कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

    केंद्र सरकार ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को...

    Related Articles