तमन्ना के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, अभिनेत्री सुरक्षित

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने खुलासा किया है कि उनके माता-पिता का कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

तमन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए नोट में लिखा, मेरे माता-पिता में सप्ताहांत में कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे थे और एहतियात के तौर पर घर पर सभी का तुरंत परीक्षण कराया गया. परिणाम अभी आए हैं, और दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

उन्होंने आगे लिखा, आवश्यक अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में अपडेट किया गया है और हम एहतियाती दिशानिदेशरें का पालन कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों, जिनमें मैं और कर्मचारी शामिल हैं, उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. भगवान की कृपा से वे अच्छी तरह से इसका सामना कर रहे हैं और आपकी सभी प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें इससे उबरने में मदद करेगी.

तमन्ना को अगली बार कन्नड़ सुपरहिट लव मॉकटेल के तेलुगू रीमेक में देखा जाएगा. तमन्ना की आने वाली फिल्‍मों की बात करें तो वह नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी के साथ फिल्‍म ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म का न‍िर्देशन नवाज के भाई शमस नवाब स‍िद्दीकी करेंगे.

बता दें कि इससे पहले एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ चुका है. जया बच्‍चन को छोड़कर अमिताभ, अभिषेक, ऐश्‍वर्या और उनकी 6 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

लक्षण दिखने के बाद अमिताभ समेत सभी को अस्‍पताल में रखा गया. नेगेट‍िव टेस्‍ट आने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई. वहीं अनुपम खेर की मां, भाई और उनकी भाभी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles