त्योहारी सीजन में सख्त हुआ उत्तराखंड का खाद्य विभाग, जारी किए ये निर्देश

देहरादून| त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी और घटिया खाद्य सामग्री बेचने वालों पर उत्तराखंड खाद्य औषधि नियंत्रण विभाग की कड़ी नजर रहेगी.

अब दुकानों पर यह बताना जरूरी होगा कि मिठाई कब बनी और कब तक ठीक रहेगी. दुकानदारों को काउंटर पर रखीं मिठाईयों के साथ उनके बनने और खराब होने की तारीख लिखनी होगी.

खाद्य औषधि नियंत्रक आयुक्त डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. अभी तक मिठाई विक्रेेताओं की दुकानों में लगे काउंटरों में बिक्री के लिए रखी गई मिठाई के साथ उनके बनने और खराब होने की जानकारी नहीं होती है.

जिससे मिठाई ठीक है या नहीं या कब तक ठीक रहेगी, ग्राहकों को यह जानकारी नहीं हो पाती है. लेकिन अब दुकानदारों के लिए यह जानकारी देना जरूरी होगा.

सचिव डॉ.पांडेय ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावटी और घटिया खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए सभी जिलों में नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी.

खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग भी की जाएगी, जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles