राशिफल 14-05-2025: आज कैसा रहेगा आप का दिन, जानिए

मेष राशि- स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वाहन धीरे चलाएं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार भी ठीक है. हरी वस्तु का दान करें.

वृषभ राशि- आनंदित जीवन गुजारेंगे. नौकरी चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी होगी. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.

मिथुन राशि- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी व व्यापार भी अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कर्क राशि- भावनाओं पर काबू रखकर कोई निर्णय लें. स्वास्थ्य पहले से पहले बेहतर. प्रेम-संतान का साथ होगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय रहेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. लाल वस्तु पास रखना शुभ रहेगा.

सिंह राशि- कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है, थोड़ा बचकर पार करें. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का समय है. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा रहेगा. कलह से बचें. लाल वस्तु पास रखें.

कन्या राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.

तुला राशि- धन हानि के संकेत हैं. जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी. व्यापार भी अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.

वृश्चिक राशि- भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. लाल वस्तु पास रखें.

धनु राशि- मन परेशान रहेगा. चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. स्वास्थ्य भी मध्यम रहेगा. सिरदर्द, नेत्रपीड़ा इत्यादि बनी रहेगी. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार ठीक है. लाल वस्तु पास रखें.

मकर राशि- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा रहेगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ राशि- शासन-सत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. अपनों का साथ होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम-संतान बहुत अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा. हरी वस्तु पास रखें.

मीन राशि- भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम-संतान भी अच्छा. व्यापार भी अच्छा. लाल वस्तु पास रखना शुभ रहेगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles