अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, 3500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल

जम्मू-कश्मीर में होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा का बुधवार से शुभारंभ हो गया. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार सुबह 5 बजे जम्मू के भगवती नगर से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जत्थे में 3500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हैं. इनमें से अधिकतर श्रद्धालु बालटाल के रास्ते में पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे के रवाना होने के वक्त भक्तों ने बम भोले के जयकारे लगाए.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहली तीर्थ यात्रा है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भक्तों का जोश देखते ही बनता है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले सालों की तुलना में इस साल अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जबकि 4 हजार से ज्यादा काउंटर से यात्रा का टोकन भी ले चुके हैं.

श्रद्धालुओं का पहला जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन से पहले श्रीनगर के ट्रांजिट कैंप पहुंचेगा. इसके बाद पहले जत्थे में शामिल श्रद्धालु 3 जुलाई यानी गुरुवार की शाम तक 14,500 फुट की ऊंचाई पर विराजमान बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे. बता दें कि 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त 2025 तक चलेगी. यानी श्रद्धालुओं का पहला जत्था 3 जुलाई को और आखिरी 9 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते इस बार पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आतंकी घटनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घाटी में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए और कड़ी सुरक्षा की गई है. पिछले साल अमरनाथ यात्रा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की 514 कंपनियां तैनात की गई थीं जबकि इस बार ये संख्या बढ़कर 581 कर दी गई है. इनमें अकेले सीआरपीएफ की 221 कंपनियां शामिल हैं. जबकि अन्य केन्द्रीय पुलिस बलों की 360 कंपनियां भी सुरक्षा में लगाई गई हैं.

मुख्य समाचार

PM मोदी का RJD पर हमला: “गरीबों की ज़मीन लेकर दी जाती थी नौकरी, अब NDA बनाएगा नया बिहार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए...

सीएम धामी ने हिंदी फ़िल्म ‘5 सितम्बर’ का किया पोस्टर किया लॉन्च

देहरादून| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

राजधानी दिल्ली के बाद कर्नाटक के कई स्कूलों मिली बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के बाद कर्नाटक के भी कई स्कूलों...

Topics

More

    PM मोदी का RJD पर हमला: “गरीबों की ज़मीन लेकर दी जाती थी नौकरी, अब NDA बनाएगा नया बिहार”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए...

    सीएम धामी ने हिंदी फ़िल्म ‘5 सितम्बर’ का किया पोस्टर किया लॉन्च

    देहरादून| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

    कोलार भर्ती घोटाला: कांग्रेस विधायक की ₹1.32 करोड़ की संपत्ति ED ने की अटैच

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एवं...

    Related Articles