ताजा हलचल

गुजरात: बनासकांडा में सुरक्षा बलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल के जवान दिन-रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजरें बनाए हुए हैं. इस बीच गुजरात के बनासकांडा में सुरक्षा बलों ने सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. ये घुसपैठिया शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया. शनिवार को बीएसएफ ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी.

बता दें कि गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा पाकिस्तानी सीमा से लगती है. जहां से कई बार पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की है. लेकिन सीमा पर तैनात जवान उनके हर मंसूबे को नाकाम कर देते हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को कहा कि बनासकांठा जिले में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक “पाकिस्तानी घुसपैठिए” को मार गिराया गया. बयान में कहा गया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने “एक संदिग्ध व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा. उन्होंने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिससे उन्हें गोली चलानी पड़ी. घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया.”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में पैदा हुए सैन्य तनाव के चलते इनदिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जो चौबीसों घंटे सीमा पर नजर गड़ाए हुए हैं. बावजूद इसके शुक्रवार-शनिवार की रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की और मारा गया. यही नहीं मई के शुरुआत में भी इसी तरह की एक घटना में, बीएसएफ ने एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को गोली मार दी.

Exit mobile version