क्राइम

ऐसे स्कूल पर गिरा बांग्लादेश वायु सेना का विमान, सामने आया वीडियो

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. खास बात यह है कि ये विमान एक स्कूल की इमारत पर जा गिरा. यही वजह है कि हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये जेट विमान F-7 बताया जा रहा है जो माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा है. इस हादसे को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह विमान गिरा और इसके गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

इस हादसे के बाद दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई देने लगे. वायरल हो रहे वीडियो में भी आप आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह सेना के विमान के स्कूल बिल्डिंग पर गिरने के बाद कैसे धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बांग्लादेशी आर्मी की ओर से भी जानकारी सामने आई है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक विमान सोमवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने डेढ़ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी.

Exit mobile version