ताजा हलचल

शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किले, अब इस मामले में होगी शेख हसीना

बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (आईसीसी) दो दिन बाद यानी 10 जुलाई को फैसला करेगा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आरोप तय किए जाएंगे या फिर नहीं. हसीना के साथ-साथ उनके दो और सहयोगी भी इस मामले में शामिल हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अबदुल्ला अल मामुन पर आरोप है कि पिछले साल जुलाई में विद्रोह के दौरान, उन्होंने मानवता के खिलाफ कार्रवाई की थी.

10 जुलाई को ही न्यायलय वकीलों की उन याचिकाओं को भी सुनेंगे, जिसमें कहा गया है कि उनके मुवक्किलों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्हें सिर्फ खारिज किया जाना चाहिए. बता दें, तीनों के खिलाफ एक जून को पांच आरोप लगाए गए थे. अभियोजन पक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व गृहमंत्री और पूर्व डीजीपी के खिलाफ हत्या, घातक हथियारों का इस्तेमाल, हत्या का प्रयास और प्रताड़ना सहित कई आरोप दायर किए थे.

बता दें, पिछले बुधवार को ही हसीना को आईसीसी ने कोर्ट की अवमानना के आरोप में छह माह के जेल की सजा सुनाई थी. खास बात है कि इतिहास में पहली बार आवामी लीग के नेता को पद छोड़ने के बाद किसी मामले में सजा सुनाई गई हो. खास बात ये भी है कि हसीना को पहली बार सजा सुनाई गई है.

Exit mobile version