ताजा हलचल

शहबाज ने पहलगाम हमले को लेकर भारत पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही भारत पर क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान में आतंकी किस तरह से पाले जाते हैं और उन्हें वहां की सरकार और सेना का संरक्षण किस हद तक मिलता है, ये पूरी दुनिया को मालूम है. इस बाद भी शहबाज शरीफ ने बेशर्मी की हदें पार करते हुए आतंकवाद को लेकर भारत को नसीहत दी है.

शहबाज शरीफ अजरबैजान में हैं. यहां पर आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में पहुंचे थे.यहां उन्होंने दोबारा से कश्मीर राग अलापा. इस दौरान भारत पर कई आरोप लगाए हैं. शहबाज ने इस बीच इजरायल पर भी निशाना साधा. गाजा और ईरान में हुए हमले की निंदा की.

शहबाज शरीफ के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अकारण शत्रुता दिखाई. क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने की को​​शिश की. आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली. इस हमले में 25 यात्री और एक स्थानीय नागरिक की मृत्यु हो गई. भारत ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया. पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद कई दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष आरंभ रहा.

चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान में मध्यस्थता हुई. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मध्यस्थता का श्रेय लिया. ट्रंप का कहना था कि व्यापारिक दबाव बनाकर उन्होंने मध्यस्थता कायम की. हालांकि भारत ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से आए शांति समझौते को लेकर यह सहमति बन सकी.

Exit mobile version