हरियाणा के नूंह में सुरक्षा बढ़ी, अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगी

हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने जिले में स्कूल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. सरकार ने ये फैसला जिले में कानून-व्यवस्था के चलते लिया है. राज्य सरकार ने जनपद में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी है. इसके अलावा, जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को सोमवार (14 जुलाई) को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

हरियाणा गृह विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक, नूंह जिले में रविवार शाम 9 रात से सोमवार रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सेवाएं निलंबित की गई हैं. हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के आधिकारिक आदेश के अनुसार, इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के साथ-साथ बल्क एसएमएस सेवाओं को भी सोमवार रात 9 बजे तक निलंबित किया गया है. हालांकि इस दौरान बैंकिंग सेवाएं, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल से संबंधित एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी.

इसके साथ ही प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. दरअसल, ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का भी आह्वान किया है. आदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जुलाई को बंद रखने को कहा गया है. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नूंह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार, 14 जुलाई को बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा मार्ग पर मांस, मछली आदि जैसे मांसाहारी भोजन की बिक्री, प्रदर्शन या सार्वजनिक रूप दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. धार्मिक स्थलों के आसपास की दुकानों और भोजनालयों के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा उपायों को और मज़बूत करने के लिए ड्रोन, माइक्रोलाइट्स, विमान, ग्लाइडर, पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी, चीनी माइक्रोलाइट्स और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

जानें क्यों लगाया गया प्रतिबंध
बता दें कि हरियाणा के नूंह में हर साल सावन के पहले सोमवार को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है. दो साल पहले इस यात्रा के दौरान शहर में हिंसक झड़प हो गई थी. 2023 में जब ये यात्रा निकाली गई तो इलाके में हिंसा भड़क गई. तब विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस हिंसक झड़प में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की जान गई थी. इसके अलावा, गुरुग्राम में एक मस्जिद में आगजनी की घटनाओं के बीच एक इमाम की भी हत्या कर दी गई. नूह में हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 200 लोग घायल हुए थे.

मुख्य समाचार

राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने का आरोप, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

तीन वकीलों–पंकजकुमार मिश्रा, नित्यानंद शर्मा, और आशीष राय–ने महाराष्ट्र...

बिहार की टैनिश्क लूट और LJP नेता हत्या का मास्टरमाइंड उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा

उत्तराखंड एसटीएफ ने जिला हरिद्वार के पिरान कलियार क्षेत्र...

Topics

More

    राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने का आरोप, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

    तीन वकीलों–पंकजकुमार मिश्रा, नित्यानंद शर्मा, और आशीष राय–ने महाराष्ट्र...

    बिहार की टैनिश्क लूट और LJP नेता हत्या का मास्टरमाइंड उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा

    उत्तराखंड एसटीएफ ने जिला हरिद्वार के पिरान कलियार क्षेत्र...

    Related Articles