भारत समेत दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) शनिवार शाम को ठप पड़ गया. इससे लाखों यूजर्स पर असर पड़ा है. यूजर्स को अपने फीड तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने पोस्ट शेयर करने या नए ट्वीट करने में असमर्थता जताई है.
यह डाउन क्यों हुआ है, इसे लेकर अभी अपडेट नहीं है. इस तरह की तकनीकी खराबी पूरी दुनिया में महसूस की गई. कई देशों में यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की खबर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा की. भारत में भी लाखों यूजर्स को इस दौरान समस्या का सामना करना पड़ा.