महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के चुनाव के नतीजे आज, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे होगी शुरु

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे आज यानी शनिवार (23 नवंबर) को जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही 14 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी शनिवार को आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी. काउंटिंग के कुछ देर बाद ही रुझान भी आने शुरू हो जाएंगी. बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं. लेकिन दोपहर 12 तक पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 12 राज्यों में विधानसभा और दो सीटों पर लोकसभा उपचुनाव भी हुए थे. जिसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों भी शामिल हैं. इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. जहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में हैं. इसी के साथ प्रियंका गांधी का राजनीतिक करियर भी शनिवार को तय हो जाएगा.

महाराष्ट्र में एक चरण में हुआ था चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर है. ज्यादातर एग्जित पोल्स में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि चुनावी नजीतों के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ होगी कि महाराष्ट्र पर महायुति का कब्जा होगा या एमवीए सरकार बनाएगी.

झारखंड में दो चरणों में हुआ था मतदान
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था, पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस और जेएमएम इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरी थी. जबकि बीजेपी और जेडीयू ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा.

महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट पर चुनावी मैदान है. वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ी है. वहीं एमवीए में शामिल कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी और एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों ने भी राज्य में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे.

मुख्य समाचार

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र के स्थाई विकास पर सीएम धामी की पैनी नजर

ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र का स्थाई विकास करना सीएम पुष्कर...

दिल्ली में आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल

दिल्ली की राजनीति से खबर है कि आम आदमी...

राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद सीएम आवास पहुंचा शुभंकर ‘मौली’

देहरादून| 38वें राष्ट्रीय खेल में लोगों के आकर्षण का...

Topics

More

    ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण परिक्षेत्र के स्थाई विकास पर सीएम धामी की पैनी नजर

    ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र का स्थाई विकास करना सीएम पुष्कर...

    दिल्ली में आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल

    दिल्ली की राजनीति से खबर है कि आम आदमी...

    राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद सीएम आवास पहुंचा शुभंकर ‘मौली’

    देहरादून| 38वें राष्ट्रीय खेल में लोगों के आकर्षण का...

    अब अमेरिकी सेना में नहीं होगी ट्रांसजेंटर्स की भर्ती, लगाई रोक

    अब अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंटर्स के सैनिक बनने का...

    Related Articles