आप नेता संदीप भारद्वाज की मौत पर मनोज तिवारी का बड़ा आरोप, आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है-सिसोदिया बोले ये बहुत गलत

आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग सचिव संदीप भारद्वाज गुरुवार को सुसाइड करने की खबर सामने आई. वह अपने राजौरी गार्डन स्थित आवास पर मृत पाए गए. जिसके बाद सियासी अटकलें शुरू हो गई है. दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं ब्लकि हत्या है.

उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. वह टिकट के दावेदार थे लेकिन जिस तरह के सबूत सामने आ रहे यह किसी भी तरह से आत्महत्या नहीं लग रही. वह जिस सीट से(चुनाव) लड़ने वाले थे उस टिकट को बेच दिया गया. आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के समान होता है.

तिवारी ने कहा कि एमसीडी चुनाव टिकट बेचने के लिए जिस तरह से ‘आप’ विधायक को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा है, उसे देखकर मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता हो रही है. भाजपा द्वारा केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगाकर, सिसोदिया एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं.

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता संदीप भारद्वाज की मौत के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है. तिवारी ने भारद्वाज की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि आप ने भारद्वाज को एमसीडी चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया, लेकिन टिकट किसी और को बेच दिया गया जिससे मजबूर होकर उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना उस व्यक्ति की हत्या करने के बराबर है.

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के इस आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बहुत दुखद है और वह मेरे भी करीबी थे और ट्रेड यूनियन में उनकी अहम भूमिका थी. सिसोदिया ने कहा कि इस तरह से इसे टिकट से नहीं जोड़ सकते. यह गलत कर रहे हैं.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने केजरीवाल की सुरक्षा मसले को लेकर भी मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरह से मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है जिससे साफ होता है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में एफआईआर कराएंगे और मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे.

मुख्य समाचार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम धामी ने इण्डियन ए.आई समिट में किया प्रतिभाग

हरिद्वार| मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम...

सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने बाजी मारी

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया...

Topics

More

    सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

    1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

    Related Articles