शरद पवार ने की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात, जानिए क्या है मुद्दा!

शनिवार को एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी निवास स्थान वर्षा बंगले पर जाकर मुलाकात की. यह मुलाकात मराठा आरक्षण और अन्य मुद्दों को लेकर हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बीते दो हफ्ते में मुख्यमंत्री शिंदे और शरद पवार के बीच की ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले मनसे चीफ राज ठाकरे ने सीएम शिंदे से मुलाकात की थी.

सीएम शिंदे और राज ठाकरे के बाच हुई मुलाकात में मुंबई में बीडीडी चॉल के पुनर्विकास, पुलिस कॉलोनियों के पुनर्विकास, घरों की उपलब्धता जैसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई. इस मुलाकात के दौरान मनसे के कई बड़े नेता भी सीएम आवास में मौजूद थे.

उधर, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर इसके पहले 22 जुलाई को शरद पवार और सीएम शिंदे के बीच मुलाकात हुई थी. यह बैठक एक घंटे चली थी. इस दौरान सीएम शिंदे ने शरद पवार को बताया था कि सरकार की ओर से मराठा आरक्षण के संबंध में क्या प्रयास किए गए हैं. उन्होंने साथ ही भरोसा दिलाया था कि आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी दलों को बुलाया जाएगा.

पिछले दिनों मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उद्धव ने उन्हें सलाह दी थी कि वे पीएम मोदी से इस संबंध में मिलें क्योंकि पीएम मोदी खुद कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं. वह बचपन में गरीब थे, वह गरीबी का संघर्ष जानते हैं इसलिए आरक्षण के मामले में मोदी जो फैसला देंगे, हम उसे स्वीकार करते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मराठा आरक्षण का मुद्दा महायुति सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.

मुख्य समाचार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम धामी ने इण्डियन ए.आई समिट में किया प्रतिभाग

हरिद्वार| मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं सीएम...

सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने बाजी मारी

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया...

Topics

More

    सीएम धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री...

    1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

    Related Articles