बिहार में आज कैबिनेट का विस्तार, ये बन सकते है मंत्री

इस समय बिहार के सियासी गलियारों से बड़ी खबर आ रही है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच काफी हद तक सहमति बन चुकी है और सरकार के नए मंत्री 16 अगस्त को शपथ ले सकते हैं, इसको लेकर 15 अगस्त यानी सोमवार को नीतीश और तेजस्वी के बीच मंत्रणा भी हुई थी.

कहा जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में कुल 35 मंत्री होंगे जिनमें सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हैं स्पीकर का पद आरजेडी या कांग्रेस को मिल सकता है. वहीं राज्य के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली से लौट आए हैं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से तेजस्वी की दिल्ली में मुलाकात हुई तेजस्वी यादव का कहना है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच ये तय हुआ है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच 50-50 फॉर्मूले पर मंत्री बनाए जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि आरजेडी को बिहार विधानसभा में स्पीकर का पद समेत 12-15 मंत्री पद मिल सकता है.

आरजेडी से मंत्री बनने वाले नेताओं की संभावित लिस्ट में तेज प्रताप यादव,अख्तरुल इस्लाम शाहीन, ललित यादव, अनिता देवी, कुमार सर्वजीत, आलोक कुमार मेहता, जितेंद्र राय आदि के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं.

गौर हो कि महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम यानी कुल सात पार्टियां शामिल हैं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस और हम को जदयू के कोटे से कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा जबकि वामदलों को राजद अपने कोटे में समायोजित करेगी वैसे सीपीआई-एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ कर दिया है कि माले सरकार को बाहर से समर्थन देगी और सरकार में शामिल नहीं होगी.



मुख्य समाचार

2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

उत्तराखंड में बादल फटने से केरल के 28 पर्यटक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गाँव में 5...

Topics

More

    2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

    Related Articles