क्रिकेट

Ind Vs WI 1 Test: लंच के ठीक बाद टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, शतक बनाते ही राहुल आउट

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 162 रन पर सिमट गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया अपने पहले दिन के स्कोर 121/2 से आगे बढ़ रहा है.

लंच के ठीक बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 238 रन बना लिए है. के.एल. राहुल 100 बनाते ही आउट. ध्रुव जुरेल 14 रन और जडेजा 13 बनाकर खेल रहे है. टीम इंडिया के पास 76 रनों की बढ़त ले ली.

शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल का बल्ला इंग्लैंड के बाद स्वदेश में भी रन उगल रहा है. राहुल ने 190 गेंद में अपने करियर की 11वीं टेस्ट सेंचुरी ठोकी. 2016 के बाद टीम इंडिया में यह उनका पहला शतक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने करियर के 11 में से नौ शतक उन्होंने विदेश में बनाए हैं.

गिल ने वेस्टइंडीज को अपनी विकेट तोहफे में दे दी है. अर्धशतक लगाते ही वह अपना विकेट फेंक आए. रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में रोस्टन चेज की बॉल पर पहली स्लिप में खड़े ग्रीव्स को कैच थमा दिया. गिल 100 गेंद में 50 रन बनाकर आउट और वेस्टइंडीज को दिन में पहली बार खुश होने का मौका.

Exit mobile version