T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका से हारकर वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एंटीगुआ|…. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में 24 जून का पहला मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ.

वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बना सकी. बारिश से प्रभावित मैच में चेज करते हुए अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका को डकवर्थ नियम के अनुसार 17 ओवर में रन की 123 रन जरूरत थी. जो उन्होंने 5 गेंद रहते हासिल किया. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. ओपनिंग करने उतरे शे होप फ्लॉप रहे. वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. उनके साथ आए काइल मेयर्स ने शानदार 35 रन बनाए. इसके बाद निकलस पूरन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका. वे 3 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वेस्टइंडीज के लिए सबसे बहतरीन पारी रोस्टन चेज ने खेली. उन्होंने मुश्किल पिच पर 42 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 15 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तबरैज शम्सी ने 3 विकेट अपने नाम किए.

अब चेज करने की बारी साउथ अफ्रीका की आई. ओपनिंग करने उतरे दोनों ही बल्लेबाज जल्दी ही अपना विकेट दे बैठे. क्विटन डिकॉक 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, रीजा हैंडरिक्स पहली ही गेंद पर निकलस पूरन को कैच दे बैठे. इस विकेट के कुछ देर बाद मैदान पर बारिश आ गई. जिसके बाद 3 ओवर घटाकर साउथ अफ्रीका को 123 रन का टारगेट दिया गया.

कप्तान एडेन मार्कराम 15 गेंदों में 18 बनाकर आउट हो गए. तो वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 10 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर टीम को प्रेशर से निकाला. ट्रिस्टन स्टब्स अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन वे 29 रन बनाकर आउट हो गए. डेविड मिलर ने 14 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. मार्को यानसेन ने पहली गेंद पर ही छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने भी 2 विकेट लिए.

इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सुपर 8 के ग्रुप 2 से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं, अमेरिका पहले ही टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किस टीम से होता है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article