Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या के एक कैच ने पलटा मैच, ओमान को 21 रन से हराया

शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत जरूर दर्ज की, मगर ओमान ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देकर सभी का दिल जीत लिया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. जवाब में ओमान की टीम 167 रन ही बना पाई और 21 रन से टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया.

टीम इंडिया के दिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी. पहले विकेट के लिए जतिंदर 33 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आमिर 46 गेंद पर 64 रनों की एक शानदार पारी खेलकर बाउंड्री पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. इस विकेट के साथ ही मैच पलट गया या यूं कहें कि हार्दिक पांड्या के कैच ने इस मैच को पलट दिया.

इसके बाद हम्मद मिर्जा 33 गेंद पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. विनायक शुक्ला 1(2) रन पर चलते बनए. आखिर में जिकरिया इस्लाम और जितेन रामानंदी नाबाद लौटे, मगर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए.

इस तरह ओमान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई. इस तरह ओमान की टीम 21 रन से मैच हार गई और टीम इंडिया लीग स्टेज पर सभी 3 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गए. उनसे पहले ग्रुप-बी की श्रीलंका टीम ने इस टूर्नामेंट में ऐसा किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को भले ही शुरुआत अच्छी न मिली हो, लेकिन टीम ने मिलकर 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 188 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया. उनके अलावा अभिषेक शर्मा 38(15), अक्षर पटेल 26(13), तिलक वर्मा 29(18) रन की छोटी मगर कैमियो इनिंग खेलकर आउट हुए, जिसकी बदौलत ही टीम इंडिया ने बोर्ड पर 188 रनों का स्कोर लगाया.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles