सीएम धामी ने की जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी, फॉरेस्ट सुरक्षा कर्मियों का बढ़ाया हौसला

नैनीताल| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने यहां पर्यटकों से भी बातचीत की। वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने सीएम धामी ने यहां पर्यटकों से उनके सुझाव भी लिए।

सीएम धामी ने शुक्रवार को रामनगर पहुँचकर कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी की। उन्होंने यहां गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया। पार्क के भीतर हिरन, टाइगर देख वह  रोमांचित हुए। मुख्यमंत्री ने यहां पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की।

सीएम धामी ने यहां हाथियो को भोजन भी खिलाया। उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की और खास तौर पर  कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा।

मुख्य समाचार

मोदी आज अमरावती में, नए विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और राजधानी निर्माण की फिर से शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरावती पहुंचे, जहाँ वे आंध्र...

विज्ञापन

Topics

More

    दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश, कई जगह पर जल भराव

    दिल्ली एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को मौसम अचानक...

    Related Articles