देहरादून: लिटरेचर फेस्टिवल में दिखेगा साहित्य, संस्कृति और सिनेमा का संगम

देहरादून में आयोजित होने वाले देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल डीडीएलएफ के पांचवें संस्करण में साहित्य, संस्कृति और सिनेमा का संगम एक साथ देखने को मिलेगा। इसकी घोषणा बुधवार को दून लाइब्रेरी में प्रेसवार्ता के दौरान की गई। यह साहित्यिक उत्सव 27 से 29 अक्टूबर तक दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस और हयात रीजेंसी देहरादून रिसोर्ट एंड स्पा में आयोजित होगा।

डीडीएलएफ के संस्थापक और निर्माता समरांत विरमानी ने कहा कि छात्रों को साहित्य का सही एक्सपोजर मिल सके इस जरूरत को पूरा करने के लिए वर्ष 2017 में डीडीएलएफ की शुरुआत की गई थी। फेस्टिवल के इस संस्करण में वसीम बरेलवी, डॉ. तान्या नरेंद्र, गीत चतुर्वेदी, इम्तिआज अली, शोभिता धूलिपाला, मुज्जफर अली, समीर सोनी, सौरभ द्विवेदी, अदिति महेश्वरी, अक्षत गुप्ता, स्वास्तिका मुखर्जी, स्वप्ना लिडल, सत्या व्यास, यतींद्र मिश्रा और पुरूषोत्तम अग्रवाल शामिल हैं।

साथ ही दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान ने कहा कि यह हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो उन्हें साहित्य, संस्कृति और सिनेमा के कुछ प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ने का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।

मुख्य समाचार

वट सावित्री व्रत 2025: कब है वट सावित्री का व्रत, जानिए पूजा विधि-शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ मास...

विज्ञापन

Topics

More

    लखनऊ की छात्रा से LIC बीमा स्कैम में ₹29,700 की ठगी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

    लखनऊ के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा...

    Related Articles