उत्तराखंड में एक बार फिर दरका पहाड़, चमोली में भूस्खलन की चपेट में आए तीन घर-चार की मौत

चमोली| उत्तराखंड में एक बार फिर से पहाड़ दरका है, जिसकी वजह से शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. चमोली जिले के थराली में भूस्खलन की चपेट में तीन घर आ गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है. इस बात की जानकारी अधिकारी ने दी है.

इस हादसे पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह जुवांठा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

बता दें कि पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भूस्खलन की घटना सामने आई थी. भूस्खलन के बाद एक मकान गिरने से तीन नाबालिग समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई थी, जब वे घर के अंदर सो रहे थे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles