ताजा हलचल

पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर जोरदार धमाके, अगले आदेश तक अपना पूरा हवाई क्षेत्र किया बंद

पाकिस्तान से तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर जोरदार धमाके हुए हैं. ये धमाके 9-10 मई के दर्मियानी रात हुए हैं. पाकिस्तान की आर्मी की ओर से ये दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर अटैक किया है. इसमें मुरीद एयरबेस, शोरकोट एयरबेस और रावलिपिंडी नूर खान एयरबेस पर अटैक किया गया है. ISPR के डीजी शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर हमले किए गए हैं. ये धमाके काफी जोरदार थे. हालांकि भारत या भारतीय सेना की ओर से इन हमलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वहीं पाकिस्तान ने NOTAM जारी कर अगले आदेश तक अपना पूरा हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। यह कदम पाकिस्तानी सेना की ओर से पाकिस्तान में तीन वायुसेना ठिकानों पर हमले की घोषणा के बाद उठाया गया है।

पाकिस्तान आर्मी ने भले ही दावा किया हो कि उनके तीन एयरबेस पर भारत की ओर से हमले किए गए हों. लेकिन इस अटैक को लेकर भारत या फिर भारतीय सेना की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है औऱ न ही इन हमलों की पुष्टि की गई है. अभी तक सिर्फ पाकिस्तानी सेना ने ही ये दावा किया है कि उन हवाई क्षेत्रों पर देर रात धमाका हुआ है. पाकिस्तानी आर्मी के ये दावे झूठे भी हो सकते हैं, खोखले भी हो सकते हैं.

https://twitter.com/SputnikInt/status/1920959527165272202
Exit mobile version