Russia-Ukraine War: अचानक कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की से की मुलाकात

कीव|….. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पर रूस के हमले की के एक साल होने से ठीक चार दिन पहले सोमवार को अचानक कीव पहुंचे. एएफपी के पत्रकारों ने इसकी जानकारी दी. बाइडन ने संघर्ष की शुरुआत के बाद से यूक्रेन की अपनी पहली यात्रा पर राजधानी में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस औचक दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कीव यात्रा ‘यूक्रेन के सभी नागरिकों के समर्थन का काफी अहम संकेत’है.

जो बाइडन ने मैनीन्स्की पैलेस में जेलेंस्की से मुलाकात की और इस देश को 500 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त अमेरिकी सहायता देने की घोषणा की. बाइडन ने संघर्ष जारी रहने के बीच यूक्रेन को अमेरिकी और अन्य सहयोगी देशों का समर्थन दोहराया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान एक साल पहले बने डर के माहौल को याद किया जब आशंका थी कि रूस के हमले में यूक्रेन की राजधानी पर जल्द कब्जा हो सकता है. बाइडन ने अमेरिकी और यूक्रेनी झंडों से सजे मंच से कहा, ‘एक साल बाद, कीव दृढ़ता से खड़ा है. लोकतंत्र खड़ा है. अमेरिकी आपके साथ खड़े हैं और दुनिया आपके साथ खड़ी है.’

वहीं जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और बाइडन ने ‘लंबी दूरी की क्षमता वाले हथियारों के बारे में बात की और उन शस्त्रों की भी बात की जिन्हें पहले यूक्रेन को नहीं भेजा गया, लेकिन अब उनकी आपूर्ति की संभावना है.’ हालांकि, उन्होंने कोई नया वादा नहीं किया.

द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कीव में यूं तो पहले भी राजनीतिक दौरे होते रहे हैं लेकिन बाइडन का इस तरह अचानक दौरा करना कुछ अलग है. पूरी तरह से जारी संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के नेता से इस तरह राजधानी में मिलना काफी अहम संकेत देने वाला कहा जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइल हमलों के खतरे से जूझ रही यूक्रेन की राजधानी की उच्च जोखिम वाली ये यात्रा, यूक्रेन के अपने हिस्से से रूसियों को खदेड़ने की कोशिश में सबसे बड़ा वित्तीय और सैन्य समर्थन कर रहे संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है.

बाइडन को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ सेंट माइकल गोल्डन-डोम मॉनेस्ट्री के बाहर देखा गया. यूक्रेन की राजधानी कड़ी सुरक्षा लॉकडाउन में थी जहां कार यातायात रुका हुआ था और यहां तक कि कुछ सड़कों पर पैदल चलने वालों को भी रोक दिया गया था. कुछ ही समय बाद, शहर में एक हवाई हमले का सायरन बजा.

बाइडन की यात्रा काफी गोपनीय थी. वह सोमवार को वॉशिंगटन से पोलैंड के लिए रवाना होने वाले थे. जो कि पहले से तय था लेकिन इससे पहले ही बाइडन के यूक्रेन का दौरा करने की अटकलों के बीच कीव में उनका एक बड़ा काफिला देखा गया.

यूक्रेन की सीमा के पास भारी अमेरिकी सुरक्षा तैनात की गई है क्योंकि व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था कि यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल होने पर बाइडन दो दिवसीय यात्रा के लिए पोलैंड जा रहे हैं. इस क्षेत्र में संघर्ष के दौरान उनकी ये यात्रा हो रही है जो कि शांति के स्पष्ट मार्ग के बिना एक अस्थिर नए चरण में प्रवेश करता नजर आ रहा है.



मुख्य समाचार

Elon Musk की Starship टेस्टिंग में जोरदार धमाका, लॉन्च टली – आसमान में उड़ते ही मचा हड़कंप

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का...

भारत ने पकड़ा पाक रेंजर, LoC पर हुई भारी सीजफायर उल्लंघन की रात

भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर...

जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

विज्ञापन

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

    आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

    ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

    Related Articles