तुर्किये के आगे झुका ट्विटर, विकिपीडिया के संस्थापक ने लगायी एलन मस्क की क्लास

विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को अभिव्यक्ति की आजादी के मुद्दे पर घेरा है। बता दे कि हाल ही में तुर्की की सरकार ने राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन के एक आलोचक की ओर से साझा की गई सामग्री को ट्विटर से हटाने की मांग की थी।

जिसके चलते ट्विटर ने इन निर्देशों को मानते हुए आलोचक के ट्वीट्स को हटा लिया। इसके बाद से ही एलन मस्क को लगातार अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थकों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि इनमें एक नाम जिमी वेल्स का भी है, जिन्होंने तुर्किये का ही उदाहरण देते हुए मस्क की क्लास लगा दी।

बता दे कि तुर्किये की ओर से राष्ट्रपति के खिलाफ ट्वीट हटाने की मांग को लेकर एलन मस्क को कई पत्रकारों ने घेरा। इनमें ब्लूमबर्ग के एक स्तंभकार मैथ्यू इग्लेशियस का नाम भी शामिल था।

इसी के साथ उन्होंने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्किये की सरकार ने चुनाव से ठीक पहले ट्विटर को अपने विपक्षी को प्रतिबंधित करने के लिए कहा और एलन मस्क ने इसे मान लिया। इस बारे में एक दिलचस्प ट्विटर फाइल्स स्टोरी की रिपोर्टिंग हो सकती है।

हालांकि, इग्लेशियस के इस ट्वीट पर मस्क भड़क गए। उन्होंने कहा, “इग्लेशियस क्या आपका दिमाग आपके सिर से गिर गया। विकल्प यही है कि या तो ट्विटर को पूरी तरह ही दबा दिया जाता या कुछ ट्वीट्स को प्रतिबंधित किया जाता।

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles