क्रिकेट

हार्दिक-चहल के बाद एक और तलाक ! घरेलू हिंसा में फंसे लेग स्पिनर अमित मिश्रा

हवा में अपने लूप और फ्लाइट में बल्लेबाजों को उलझाने वाले, और पिच पर गेंद को घुमाकर कई खिलाड़ियों को नचाने वाले एक लेग स्पिनर जिसके जाल में फंस कर बड़े बड़े बल्लेबाज आउट हुए वहीं गेंदबाज आज अपने घरेलू जाल में फंसता नजर आ रहा है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक गरिमा ने अमित मिश्रा पर आरोप लगाया है कि उन्हें दहेज के लिए परेशान किया गया. उनसे 10 लाख रुपये और एक कार भी मांगी गई. इसके आलावा उन्होंने आरोप लगाया कि अमित मिश्रा का दूसरी महिलाओं के साथ चक्कर जिसके पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया.

आईपीएल में पिछले सीजन तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा की पत्नी ने उनपर और क्रिकेटर के परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ गरिमा ने 1 करोड़ रूपये के मुआवजे की भी मांग की है. गरिमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके अमित मिश्रा, उनके पिता (शशिकांत मिश्रा), माता (बीना मिश्रा), जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतू मिश्रा और ननद स्वाति मिश्रा को भी इसमें आरोपी बनाया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनसे 10 लाख रुपये कैश और एक कार की डिमांड की थी.

सूत्रों के अनुसार कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 26 मई को होगी. उन्होंने एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. गरिमा के अनुसार ससुराल वालों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर उनकी विदाई रोक दी थी. ढाई लाख रुपये देने के बाद विदाई हुई. उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उन्हें तंग करते थे. अमित परिवार वालों के बहकावे में आकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करते थे.उन्होंने आरोप लगाया कि जो पैसे वो मॉडलिंग से कमाती थीं, वह अमित छीन लेते थे. उनके अनुसार अमित मिश्रा इंस्टाग्राम पर अन्य लड़कियों से बात करते हैं और उन्हें तलाक की धमकी देते थे. गरिमा का दावा है कि उनके पास इस सभी बातों के सबूत हैं वहीं अमित मिश्रा ने इस मुद्दे पर बोलने से इंकार कर दिया.

42 साल के अमित मिश्रा तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले पर वो कभी भी अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर पाए. उन्होंने 22 टेस्ट में 76,विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए. इसके आलावा उन्होंने आईपीएल में 162 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 174 विकेट हैं. अमित आईपीएल में डेकन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं. 2024 तक वो आईपीएल टीम का हिस्सा रहे पर 2025 में किसी भी टीम ने उनको खरीदने की कोशिश नहीं की जिसका दर्द अक्सर उनकी बातों में आ जाता था.

Exit mobile version