कर्नाटक के कारवार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सतीश के. सेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बेंगलुरु में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी उस समय हुई जब विधायक ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे.
इससे पहले, ईडी ने 13 और 14 अगस्त को अवैध लौह अयस्क निर्यात के आरोपों के तहत सतीश सेल के आवासों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने अवैध संपत्ति, नकदी और आभूषण जब्त किए थे. अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकदी और सोना अपने कब्जे में लिया और कारवार, गोवा, मुंबई और दिल्ली में सतीश सेल की संपत्तियों को निशाना बनाकर तलाशी अभियान चलाया. इसके बाद दस्तावेज, सोना और नकदी को दो अलग-अलग बक्सों में रखा गया.
विधायक सतीश सेल हाल के दिनों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए तीसरे कांग्रेस विधायक हैं. इससे पहले चित्रदुर्ग के विधायक के.सी. वीरेंद्र और धारवाड़ ग्रामीण के विधायक विनय कुलकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार, सतीश सेल को अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा और इसके बाद उन्हें जज के समक्ष पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी से जुड़ी और जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है.
विशेष रूप से, 26 अक्टूबर 2024 को एक विशेष MP-MLA कोर्ट ने बेलेकेरी अवैध लौह अयस्क निर्यात मामले में सतीश सेल को 7 साल की सजा सुनाई थी और उन पर 44 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था.
दरअसल, यह मामला 2010 में दर्ज किया गया था, जिसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बाद में आरोप पत्र दाखिल किया था. वहीं, सतीश सेल को इस मामले में दूसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया था.