एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये विमान दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर रहा था. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट से टैकऑफ किया विमान के एक इंजन से चिंगारी निकलने लगी. उसके बाद इंजन को तुरंत बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूस से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई2913 रविवार यानी 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटा लिया गया. क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला. उसके बाद पायलट ने मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए, इंजन को बंद करने का फैसला किया और फ्लाइट को दिल्ली लौटा लाए. जहां विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई. फिलहाल विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है. वहीं सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि विमान के कॉकपिट में आग लगने का संकेत मिलते ही विमान में अफरा-तफरी मच गई. यात्री बुरी तरह से डर गए. हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. विमान के इंजन में आग के संकेत मिलते ही पायलट ने मानक सावधानी बरतते हुए इंजन को तुरंत बंद कर दिया और विमान को नियंत्रण में ले लिया. उसके बाद पायलट ने विमान को दिल्ली की ओर मोड दिया एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई. इस तरह से सभी यात्रियों की जान बच गई.