Udaipur Murder: ‘गुनहगारों को सजा नहीं फांसी दो’, टेलर कन्हैया लाल के परिवारवालों ने मांगा इंसाफ

राजस्थान के उदयपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. टेलर की इस तरह हुई हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

आपको बता दें कि उदयपुर का एक टेलर कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी.उनके परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक कन्हैया लाल की भतीजी रो-रोकर इंसाफ मांग मांग रही हैं. उनका कहना है कि गुनाहगारों को सिर्फ सजा नहीं, बल्कि उन्हें फांसी मिलनी चाहिए. शर्मसार करने वाली घटना को परिवार के अलावा पूरा उदयपुर गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है.

क्या है पूरी वारदात?

उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र की मालदीस स्ट्रीट में कन्हैया लाल नाम का एक शख्स टेलर की दुकान चलाता है. उसके 8 साल के बेटे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेत्री रहीं नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट किया था. इसके बाद से कन्हैया लाल को धमकी मिल रही थी. इन धमकियों की वजह से उसने पांच दिन तक दुकान बंद भी रखा था.

मंगलवार को जैसे ही कन्हैया लाल ने दुकान खोला तो दो शख्स नाप लेने के लिए उसके पास पहुंचे. इस दौरान ही उन्होंने अचानक से कन्हैया लाल पर खौफनाक हमला बोल दिया और गर्दन धड़ से अलग कर दी. कत्ल करने के बाद कातिलों ने हत्या की बात कबूलते हुए वीडियो बनाया और हत्या की वजह बताई. दोनों हत्यारों ने अपना नाम मुहम्मद रियाज़ है औऱ मुहम्मद गौस बताया है.

मुख्य समाचार

130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

विज्ञापन

Topics

More

    130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

    ​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

    Related Articles