एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए कारण

यूपी से बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर करोड़ों रुपये की ठगी के एक मामले में दर्ज हुई है. इस एफआईआर में अलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के अलावा पांच अन्य लोगों के भी नाम हैं. इस तरह लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य भी शामिल हैं.

एफआईआर में कहा गया है कि एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत सभी आरोपियों ने 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये ठगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ सिर्फ लखनऊ में ही नहीं हरियाणा के सोनीपत में भी मामला दर्ज हुआ है. यह मामला भी धोखाधड़ी का ही है.

आलोक नाथ हिंदी सिने जगत के शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों और टीवी शोज् में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. फैंस के बीच अलोक नाथ को उनके संस्कारों वाले किरदारों की वजह से काफी पंसद किया गया, जो आगे चलकर उनकी इमेज से जुड़ गए. हालांकि, उन्होंने कुछ फिल्मों में नेगेटिव रोल भी किए हैं. वहीं, श्रेयस तलपड़े ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अपने अनूठी स्टाइल एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है.

मुख्य समाचार

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन लोगों की मौत

तमिलनाडु के शिवकाशी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन लोगों की मौत

    तमिलनाडु के शिवकाशी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री...

    शहबाज शरीफ का बड़ा बयान: पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...

    Related Articles