फैंस लंबे समय से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जहां फैंस इस फिल्म में राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने के लिए बेताब हैं, वहीं अब खबर आई है कि एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला ले लिया है.
इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी हेरा-फेरी 3
आपको बता दें कि सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने हेरा-फेरी 3 छोड़ दी है. मर्कस के साथ कुछ क्रिएटिव डिस्प्यूटस के चलते एक्टर ने यह फैसला लिया है. एक न्यूज़ साइट ने जब परेश रावल से बात की तब उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया और बताया की यह सच है. वह अब हेरा-फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि एक्टर जल्द ही फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे. क्योंकि परेश रावल से पहले अक्षय कुमार ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, हालांकि बाद में अक्षय कुमार फिल्म में वापिस आ गए.
ऐसे में बाबू भैया की एग्जिट की खबर सुनकर फैंस काफी निराश हो गए हैं. दर्शकों ने परेश रावल के किरदार को ढेर सारा प्यार दिया है और वो आज तक इस किरदार के दीवाने हैं. ऐसे में परेश रावल की गैर-मौजूदगी से फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है. कोई भी एक्टर उनकी कमी को फिल्म में पूरा नहीं कर पाएगा. ऐसे में अब मेकर्स क्या करते हैं? वो देखना होगा.