पंजाब के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के घर और कार्यालयों पर सीबीआई ने अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध धन व कीमती चीजें बरामद कर ली हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोप है कि उन्हें 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
जांच एजेंसी ने बताया कि तलाशी में लगभग 5 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलोग्राम सोना और आभूषण, 22 लग्जरी घड़ियाँ, दो प्रीमियम कारों — मर्सिडीज़ व ऑडी की चाबियाँ, 40 लीटर विदेशी शराब, हथियार-गोला-बारूद, और अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।
मामला एक स्क्रैप व्यापारी की शिकायत से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि DIG भुल्लर ने एक पुरानी FIR को “निपटाने” के लिए और भविष्य में छेड़छाड़ न हो, इसके लिए नियमितो रिश्वत की मांग की।
भुल्लर और उनके बिचौलिये (मध्यस्थ) को न्यायालय में पेश किया जाएगा, और मामले की आगे की जाँच में मनी लॉन्ड्रिंग व संपत्ति स्रोतों की सत्यता भी परखी जाएगी। इस घोटाले ने पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।