टेस्ला अगले सप्ताह भारत में अपना पहला “एक्सपीरियंस सेंटर” यानी शोरूम मुंबई में 15 जुलाई 2025 को खोलेगी। यह प्रतिष्ठित मुंबई के बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित होगा, जहाँ ग्राहक टेस्ला की तकनीक और मॉडल्स—खासकर Model Y—का लाइव अनुभव कर सकेंगे ।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने मार्च में ही इस स्थान की लीज़ पूरी कर ली थी और कंपनी अब भारत में वाहन बिक्री के लिए भी तैयारी कर रही है । यह कदम भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में कंपनी की आधिकारिक एंट्री की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है।
कुछ महीनों पहले शंघाई फैक्ट्री से Model Y के पांच यूनिट्स मुंबई पहुंच चुके हैं, जिन्हें ₹27.7 लाख में कस्टम डिक्लेयर किया गया था, लेकिन भारी आयात शुल्क (लगभग ₹21 लाख) की वजह से भारत में इसकी कीमत $56,000 (₹45‑₹50 लाख अनुमानित) हो सकती है ।
टेस्ला फिलहाल भारत में ‘Make in India’ के तहत स्थानीय उत्पादन करने की योजना नहीं बना रही है, लेकिन इसके बाद दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी शोरूम खोलने की संभावना जताई जा रही है।