दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ₹2,000 करोड़ के क्लासरूम निर्माण घोटाले में FIR दर्ज की है। यह मामला दिल्ली सरकार के तहत 12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण से जुड़ा है, जिसमें कथित रूप से भारी वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं। सीवीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्लासरूम की निर्माण लागत ₹24.86 लाख आई, जबकि सामान्यत: इसकी लागत ₹5 लाख के आसपास होती है।
मनीष सिसोदिया उस समय दिल्ली के उपमुख्यमंत्री थे, जबकि सत्येंद्र जैन सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री थे। ACB के अनुसार, इस परियोजना में सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का भी संदेह है। सीवीसी की रिपोर्ट 2020 में तैयार की गई थी, लेकिन इसे लगभग तीन वर्षों तक दबाकर रखा गया।
इस FIR के बाद, दिल्ली सरकार के शिक्षा और निर्माण विभागों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच तेज हो गई है। सिसोदिया और जैन ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है।