मुलुगु में बड़ी सफलता: दो किशोरियों समेत पांच माओवादी आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटने का लिया फैसला

तेलंगाना के मुलुगु जिले में CRPF व पुलिस द्वारा चलाए गए ‘Poru Kanna Ooru Minna – Mana Ooruki Tirigi Randi’ अभियान के तहत पांच माओवादी सेनानियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें दो किशोरी भी शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में Shyamala Rajesh (22), Kadithiduma (20), Badishey Bheema (21), Uke Jogi (18)—छत्तीसगढ़ की सन्नू की बेटी, और Muchaki Jogi (16)—लक्ष्मा की बेटी, शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. शबारिश ने बताया कि ये सभी मौलिक तौर पर ग्रामीण एवं आदिवासी पृष्ठभूमि से आते हैं और पुनर्वास योजना से जुड़ने का निर्णय लिया है ।

इस वर्ष जनवरी से अब तक मुलुगु जिले में कुल 73 माओवादी सदस्य आत्मसमर्पित हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी समाज में माओवाद से जुड़ने वाले कम्यूनिस्ट विचारधारा से नाराज हैं और अब समाप्त होती विचारधारा तथा पुनर्वास योजना उन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित कर रही है ।

आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता और पुनर्वास योजना के अंतर्गत ₹25,000 की अग्रिम राशि दी गई है । इस कार्रवाई को क्षेत्रीय शांति बहाली और विकास अभियान के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्य समाचार

इंडियन आर्मी का जवान जासूसी रैकेट में गिरफ्तार, पुलिस को मिली 6 दिन की रिमांड

इंडियन आर्मी का जवान जासूसी रैकेट में गिरफ्तार किया...

Topics

More

    जैसलमेर के बासनपीर गांव में ‘छतरी’ विवाद ने पकड़ा तूल, धारा 163 लागू, 30 से अधिक गिरफ्तार

    जैसलमेर के बासनपीर गांव में ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण...

    Related Articles