ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शिलांग (मेघालय) से कोरियर सेवा के ज़रिए गांजा मंगाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापे में छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें गिरोह का सरगना सारांश श्रीवास्तव (26), जो बीटेक पास है, भी शामिल है।
पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 41.33 किलो गांजा ज़ब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग ₹20 लाख है। आरोपियों में अमन पाल (B.Pharm), शिवम यादव (BBA), आशीष कुमार झा, कृष्णा राणा, संजीव गुप्ता शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में एनसीआर की कंपनियों, फैक्ट्रियों और स्कूल-कॉलेजों में लगातार सप्लाई की थी।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त करके डिलीवरी करता था और कोरियर बॉक्स में गांजा छिपाकर भेजता था। अतिरिक्त डीसीपी हृदेश कठेरिया ने कहा कि पुलिस अब इनके कॉल डेटा की जांच कर रही है और अन्य सदस्यों की पहचान हेतु सीडीआर कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।