ताजा हलचल

इनकम टैक्स बिल 2025: नए बदलाव से आम करदाताओं की जेब पर कैसा पड़ेगा असर? जानें पूरी जानकारी

इनकम टैक्स बिल 2025: नए बदलाव से आम करदाताओं की जेब पर कैसा पड़ेगा असर? जानें पूरी जानकारी

लोकसभा ने 11 अगस्त 2025 को संशोधित इनकम टैक्स (संख्या 2) बिल, 2025 पारित कर दिया, जो 1961 में बने पुराने आयकर कानून की जगह लेगा । इस बिल में चयन समिति के 285 सुझाव शामिल किए गए हैं, जिसका उद्देश्य कर प्रणाली को सरल और डिजिटल-मित्र बनाना है ।

अब ₹12 लाख तक की आय पर कर की शून्य दर लागू होगी, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी । साथ ही धाराओं की संख्या घटाकर 536 सेक्शन (23 चैप्टर, 16 शेड्यूल) रखे गए हैं, जिससे कानून की जटिलता कम होगी । कर प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए face-less डिजिटल असेसमेंट की व्यवस्था की गई है ।

पेंशनर्स के लिए भी राहत है – अब कम्यूटेड (मALG भुगतान) पेंशन पर पूर्ण कर कटौती मिलेगी, अगर वह मान्यता प्राप्त पेंशन फंड से हो । रिफंड और TDS की सुविधाएँ में भी सुधार किए गए हैं; देर से दाखिल आईटीआर पर रिफंड का दावा अब संभव है और Nil-TDS सर्टिफिकेट की भी सुविधा दी गई है ।

रियल एस्टेट से आय पर 30% तक स्टैंडर्ड कटौती अब नगरपालिका कर घटने के बाद ही लागू होगी, और किराए पर न दी गई संपत्ति (नॉटशनल रेंट) के लिए टैक्स अब नहीं लगेगा।

यह नया विधेयक 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा, जिससे पूरे देश में कर प्रणाली में बदलाव लागू हो जाएगा ।

Exit mobile version