ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के परिजनों ने फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान जलने की वजह सिलेंडर फटने का बताया था। लेकिन पुलिस की जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ। मौके से थिनर की बोतल और लाइटर बरामद हुए, जबकि सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला।
पुलिस ने आरोपित पति विपिन को हिरासत में लिया, जो पूछताछ में भागने की कोशिश करते हुए घायल हुआ और उसका एनकाउंटर हुआ । निक्की की बहन कंचन ने बताया कि ससुराल पक्ष ने आठ दिन पहले ही हत्या की साजिश रची थी। मृतका के बेटे ने भी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें पिता विपिन और सास दया द्वारा निक्की को जलते हुए दिखाया गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है । इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।