ताजा हलचल

प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल और बिहार दौरा, कोलकाता में रक्षा सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल और बिहार दौरा, कोलकाता में रक्षा सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल और बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें कोलकाता में ‘16वीं कॉम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025’ का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम है “Year of Reforms – Transforming for the Future”, जिसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीतिक तत्परता, संचालनात्मक सुधार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

कोलकाता के ईस्टर्न कमांड मुख्यालय, विजय दुर्ग (Fort William) में होने जा रही इस तीन दिवसीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत_doval, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तथा रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह जैसी शीर्ष सैन्य और नागरिक नेतृत्व शामिल होंगे।

सिंगल कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया (Purnea) के लिए रवाना होंगे, जहां कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग ₹36,000 करोड़ की परियोजनाएँ शामिल हैं, जिनमें विमानपार्क का इंटरिम टर्मिनल, मैखा बोर्ड के गठन और कृषि, ऊर्जा एवं connectivity जैसे क्षेत्रों में सुधार शामिल हैं।

राजनीतिक दृष्टि से यह दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि बंगाल और बिहार दोनों ही राज्यों में आगामी चुनावों के मद्देनज़र गतिविधियाँ तेज हैं, और इन परियोजनाओं के जरिये क्षेत्रीय विकास व मतदाता आधार को मजबूत करने की कोशिश है।

Exit mobile version