केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में पहुंचेंगे, जहां वे 108 आवासों और 2 छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे तथा 14 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यालयी जानकारी के अनुसार, 47.79 करोड़ की लागत से बनी 108 “टाइप II” आवास इकाइयों की सौगात सैनिकों के परिवारों के लिए दी जाएगी, साथ ही 126 करोड़ की योजना के तहत सिडकुल उद्योगों और कार्यरत महिलाओं के लिए दो कार्यकर्ताओं के छात्रावास तैयार होंगे ।
इसके अतिरिक्त, अमित शाह 1165.4 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इन योजनाओं में एनएच‑87 पर सड़क चौड़ीकरण, नैनीताल में सरफेस पार्किंग, चंपावत में मल्टी‑लेवल कार पार्किंग, टनकपुर में पेयजल सुधार, हल्द्वानी में बस टर्मिनल व बारिश पानी परियोजनाएं शामिल हैं।
यह कार्यक्रम राज्य में निवेश उत्सव की रूपरेखा में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य बड़ी निवेश परियोजनाओं को गति प्रदान करना और स्थानीय सामाजिक-आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करना है।